पुंछ (नेहा): पुंछ जिले के उपमंडल मेंढर स्थित कालाबन क्षेत्र में 9वें दिन भी लगातार जमीन धंसने का सिलसिला जारी है। बतां दे कि इस इलाके में पिछले 9 दिनों से जमीन धंस रही है जिसके चलते कई घर जमीनों में समा गए है। लगातार चल रहे इस सिलसिले के कारण लोगों में दहशत एवं तनाव का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार जमीन धंसने के कारण कई दर्जन मकान जमींदोज हो चुक हैं और 400 से अधिक पीड़ित लोगों को विस्थापन की पीड़ा झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
हालात ये हैं पीड़ित लोग प्रशासन द्वारा बनाए गए आश्रय शिविरों तथा कई लोग टेंट लगाकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं। लगातार जमीन धंसने के कारण जहां क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, वहीं क्षेत्र में कब्रिस्तानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। लोगों के बड़े-बड़े मकान ताश के पत्तों की तरह धराशाई हो रहे हैं और लोग बुरी तरह डर गए हैं व तनाव के साए में जी रहे हैं। पीड़ितों ने प्रशासन तथा सरकार से अपील की है कि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर मकान बना कर दिए जाएं ताकि वे फिर से अपना आशियाना बना सकें।