नई दिल्ली (नेहा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक लाख यूथ लीडर तैयार करने की दिशा में शुरू किए गए मिशन विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) के दूसरे संस्करण की शुरुआत हो गई है। स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स भी इसका हिस्सा बन सकते हैं। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि ‘इसका मकसद राजनीति में बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि के 1 लाख युवाओं को जोड़ना है। 15 से 29 वर्ष की आयुवर्ग वाले युवाओं को एक ऐसा राष्ट्रीय मंच देना है, जहां वे अपने विचार और सपनों को सीधे प्रधानमंत्री के सामने रख सकें। विकसित भारत के निर्माण में भागीदार बन सकें।’
इसी उद्देश्य से 2025 में नेशनल यूथ फेस्टिवल को नई सोच और नए रूप में पेश किया गया। इसे विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) नाम दिया गया। 2026 में दूसरा संस्करण होने वाला है। इसके लिए राज्य स्तर, जिला स्तर और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद 3000 युवाओं का चयन किया जाएगा। क्विज राउंड के लिए पंजीकरण माय भारत पोर्टल mybharat.gov.in पर शुरू हो चुके हैं। क्विज राउंड के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2025 है। आप बताई गई वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं।
कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले नई दिल्ली में 10 से 12 जनवरी 2026 को होगा। इसमें चुने गए कुल 3 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। इस बार अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भी होगी। पहली बार इसमें विदेशों से भी युवा जुड़ेंगे। इसमें विदेश मंत्रालय की पहल Know India Programme के 80 युवा, BIMSTEC देशों के 20 प्रतिनिधि शामिल होंगे।