गोरखपुर (नेहा): इस वक्त की बड़ी खबर गोरखपुर से सामने आ रही है। यहां पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे 19 साल के एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं इस वारदात के बाद इलाके में बवाल मच गया है। स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। भीड़ ने जमकर आगजनी की जाम भी लगा दिया। इस पूरी घटना में एसपी नॉर्थ और पिपराइच थाना प्रभारी भी घायल हो गए हैं।
सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे तीन गाड़ियों से पशु तस्कर यहां गांव में पहुंचे। इसके बाद वह मवेशियों को खूंटे से खोलने लगे। गांव वालों ने शोर मचाया। इसी दौरान 19 साल का छात्र दीपक गुप्ता भी शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ा। तस्करों ने दीपक को पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया और करीब एक घंटे तक घुमाने के बाद उसे गाड़ी से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पशु तस्करों ने युवक के शव को घर से 4 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया।
इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने पशु तस्करों की डीसीएम को आग के हवाले कर दिया। हालांकि घटना के बाद पशु तस्कर दूसरे वाहन से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान बीच बचाव के दौरान SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनन्द सिंह घायल हो गए।
मंगलवार की सुबह भी गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। इसके बाद मौके चार थानों की फोर्स और PAC तैनात की गई। पुलिस अधिकारी परिजनों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। मृतक की पहचान दीपक गुप्ता (19) के रूप में हुई है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा है। पुलिस तस्करों की तलाश और हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है।