नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के लिए आज वोटिंग होगी। वोटिंग 2 शिफ्ट में होगी और इस दौरान 20 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। डूसू चुनाव युवा रणनीति की दिशा तय करते हैं. इन चुनावों ने देश को कई दिग्गज नेता दिये हैं। इसलिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए डूसू चुनाव बेहद मायने रखता है। डूसू चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के अलावा आइसा (AISA), एसएफआई (SFI) और कुछ अन्य छात्र संगठन भी मैदान में हैं।
देश के सबसे बड़े छात्र चुनावों में से एक माने जाने वाले डूसू चुनाव में 2.75 लाख से ज़्यादा छात्र वोट देने के पात्र हैं। इसके नतीजे तय करेंगे कि आने वाले साल में छात्रसंघ का नेतृत्व कौन करेगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, मतदान शिफ्ट में होगा। मॉर्निंग क्लासेस वाले छात्रों के लिए सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और इवनिंग के स्टूडेंट्स के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक वोटिंग होगी। डूसू चुनाव के वोटों की गिनती 19 सितंबर को होगी यानि शुक्रवार को पता चल जाएगा कि बाजी किसने मारी है।


