नई दिल्ली(लक्ष्मी): आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को खंभे से बांधकर न केवल बेल्ट से बुरी तरह पीटा बल्कि बार-बार लातों से भी हमला किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
पुलिस के अनुसार यह घटना 13 सितंबर को तारलुपाडु मंडल में हुई थी लेकिन इसका वीडियो 17 सितंबर को वायरल हुआ। आरोपी पति की पहचान बलराजू के रूप में हुई है जिसकी दो पत्नियां हैं। वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहने के बाद हाल ही में गांव लौटा था।
पुलिस ने बताया कि बलराजू ने अपनी पहली पत्नी भाग्यम्मा से इलाज के लिए पैसे मांगे थे लेकिन भाग्यम्मा ने पैसे देने से इनकार कर दिया। वह अपने चार बच्चों की अकेले परवरिश करती है जिसके कारण वह आर्थिक रूप से परेशान थी। पैसे न मिलने से गुस्साए बलराजू ने उसे खंभे से बांध दिया और बेरहमी से पिटाई की।
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना के संबंध में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है लेकिन आरोपी पति बलराजू फिलहाल फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। यह घटना समाज में घरेलू हिंसा और महिलाओं के प्रति हो रही क्रूरता को दर्शाती है।