नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग के मौत की खबर से इस वक्त पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनकी मौत सिंगापुर में एक एक्सिडेंट की वजह से उस घटना के बाद हो गई जब वो स्कूबा डाइविंग के लिए पानी में उतरे थे। इंजॉय और एडवेंचर के लिए समंदर में उतरे सिंगर के लिए ये उनका एक बुरा सपना बनकर रह गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर पुलिस ने सिंगर को समुद्र से निकाला और पास के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया। काफी ट्रीटमेंट और डॉक्टरों की देखभाल के बावजूद, वो उन्हें बचा नहीं पाए। जुबिन 52 साल के थे।
बताया जा रहा है कि ‘स्कूबा डाइविंग’ के दौरान लगी चोटों की वजह से उनकी डेथ हो गई। खबर है कि जुबिन नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में भाग लेने के लिए सिंगापुर पहुंते थे, जहां उन्हें 20 सितंबर को परफॉर्म भी करना था। उनके मौत की खबर ने उनके परिवार, अपनों के साथ-साथ असम के लोगों और दुनिया भर में मौजूद उनके फैन्स को एक बड़ा सदमा पहुंचाया है।