नई दिल्ली (नेहा): एशिया कप 2025 में आज ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होना है। ये मुकाबला भारत और ओमान के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें ग्रुप-ए का हिस्सा है, जहां भारत ने पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, तो ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।ऐसे में ओमान की टीम अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में जीत हासिल कर अपनी लाज बचाने के इरादे से खेलने उतरेगी। आइए जानते हैं भारत-ओमान की टीम के बीच टी20I में कितनी बार भिड़ंत हो चुकी है। भारत और ओमान की टीमों ने टी20 इंटरनेशनल में एक-दूसरे का सामना आज तक नहीं किया है। हालांकि, दोनों टीमों की भिड़ंत पिछले साल इमर्जिंग एशिया कप में हुई थी, जिसमें इंडिया-ए की टीम जिसकी कप्तानी तिलक वर्मा के पास थी, उन्होंने ओमान को 6 विकेट से हराया था। ओमान की फुल मेंबर नेशनल के खिलाफ अभी तक सिर्फ 2016 और 2019 में आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल हुई है। आज अबू धाबी में उनकी नजरें भारत के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल करने पर होगी।
ओमान के खिलाफ आज अबू धाबी के मैदान पर मैच खेलने जैसे ही टीम इंडिया उतरेगी, वह एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। टीम इंडिया 250 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन जाएगी। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पास है, जिन्होंने अब तक 275 टी20i मैच खेले हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड हैं, जिसने 235 मैच खेले हैं, जबकि नंबर 4 पर वेस्टइंडीज (228 मैच) और पांचवें पर श्रीलंका (212 मैच) हैं। भारत और ओमान के बीच आज भिड़ंत होनी है। ऐसे में कौन आज का एशिया कप मैच जीतेगा, इसकी चर्चा तेज हो रही है। गूगल के जीत प्रीडिक्शन के हिसाब से भारत के ये मैच जीतने के 99.5 प्रतिशत चांस है।