नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास का भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनना लगभग पक्का हो गया है। देश की राजधानी में शनिवार को हुई लंबी और गहन मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया। हालांकि, अभी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से ऑफीशियली ऐलान होना बाकी है। मन्हास पहले अनकैप्ड प्लेयर अध्यक्ष होंगे, जिन्होंने डोमेस्टिक सर्किट में तो खूब खेला लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी एंट्री नहीं हो सकी। बता दें कि वह इससे पहले जेकेसीए (जम्मू एंड कशमीर क्रिकेट ऐसोसिएशन) की ओर से बीसीसीआई की एनुअल जनर्ल मीटिंग (AGM) में शामिल हो चुके हैं।
मिथुन मन्हास पिछले कुछ सालों में जम्मू एंड कशमीर क्रिकेट ऐसोसिएशन के लिए एडमिनिस्टेटर का रोल निभा चुके हैं। मन्हास भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट न खेल पाए हों। लेकिन, उन्होंने डॉमेस्टिक के साथ-साथ आईपीएल भी खेला है। बता दें कि बीसीसीआई के पिछले दो प्रेजिडेंट सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी रह चुके हैं। रोजर बिन्नी के हटने के बाद ही बीसीसीआई के अध्यक्ष की पोस्ट खाली हुई है। 45 साल के मिथुन मन्हास ने आईपीएल में 2008 में डेब्यू किया था। उसके बाद से 2014 तक उन्होंने कुल 55 मुकाबले खेले थे, जिसमें मन्हास ने 514 रन बनाए थे। आईपीएल में मन्हास दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं।
मिथुन मन्हास दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने 157 प्रथम श्रेणी क्रिकेट, 130 लिस्ट ए मुकाबले और 91 टी20 मैच खेले थे। मन्हास ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9714, लिस्ट ए में 4126 तो टी20 में 1170 रन बनाए थे। मन्हास डॉमेस्टिक क्रिकेट में एक बड़ा नाम थे। उनमें काफी प्रतिभा थी। लेकिन, उनको भारत के लिए खेलने का कभी मौका नहीं मिला। दिल्ली का यह खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी भी जानता था। घरेलू क्रिकेट में मिथुन मन्हास नाम कुछ विकेट भी शामिल हैं।