नई दिल्ली (नेहा): विश्व हिंदू परिषद ने गरबा आयोजनों में केवल हिंदुओं को प्रवेश देने की मांग की है। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि प्रवेश करने वालों को माथे पर तिलक लगाना, रक्षा सूत्र बांधना और हिंदू देवता की पूजा करनी होगी। नागपुर में विश्व हिंदू परिषद के विदर्भ महासचिव प्रशांत तित्रे ने बताया कि गरबा खेलने आए लोगों पर गोमूत्र भी छिड़का जाएगा और उन्हें पवित्र किया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता नवरात्रि के दौरान 21 सितंबर से 1 अक्तूबर तक, गरबा पंडालों की निगरानी करेंगे। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि यह कदम ‘लव जिहाद’ रोकने के लिए जरूरी है। हिंदू संगठनों का कहना है कि कुछ दक्षिणपंथी संगठन मुस्लिम पुरुषों पर हिंदू लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए लुभाने का आरोप लगाते हैं।