नई दिल्ली (नेहा): PhonePe, Paytm, Cred और Amazon Pay जैसे बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म्स ने क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने की सुविधा बंद कर दी है। यह सुविधा रेंट पर रहने वालों के बीच काफी लोकप्रिय थी। क्योंकि इससे उन्हें रेंट देने में काफी फ्लेक्सबिलिटी मिल रही थी। इस सुविधा को बंद करने की वजह है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की नई पेमेंट एग्रीगेटर गाइडलाइंस, जो 15 सितंबर को जारी हुईं।
RBI के नए नियम साफ कहते हैं कि पेमेंट एग्रीगेटर (PAs) सिर्फ उन्हीं मर्चेंट्स के लिए ट्रांजैक्शन प्रोसेस कर सकते हैं, जिनसे उनका सीधा कॉन्ट्रैक्ट हो। मकान मालिक रजिस्टर्ड मर्चेंट की कैटेगरी में नहीं आते। इसलिए फिनटेक प्लेटफॉर्म्स क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन उनके खाते तक नहीं भेज सकते।


