नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली के चिड़ियाघर, नेशनल जूलॉजिकल पार्क में 29 साल के अफ्रीकी हाथी शंकर की मौत ने सबको हैरानी में डाल दिया। शंकर की मौत एक्यूट कार्डियक फेलियर से हुई। प्रारंभिक जांच में उसके दिल में खून का थक्का जमने की पुष्टि हुई है। हालांकि अंतिम कारण की जानकारी भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) बरेली की विस्तृत रिपोर्ट से ही सामने आएगी।
शंकर का पोस्टमार्टम आईवीआरआई बरेली की टीम, स्वास्थ्य परामर्श समिति और पर्यावरण मंत्रालय के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया। वन्यजीव विभाग के नोडल इंचार्ज अभिजीत पावड़े ने बताया कि शुरुआती जांच में हाथी के दिल में थक्का मिला है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि यह थक्का बैक्टीरियल संक्रमण के कारण बना या किसी शॉक की वजह से।