रांची (नेहा): सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लग पा रही है। बीच- बीच में पुलिस डीजे को जब्त करने की कार्रवाई करती रहती है, लेकिन फिर भी डीजे संचालकों में कानून का कोई खौफ नहीं है। इस बीच डीजे ध्वनि प्रदूषण के साथ ही लोगों की मौत की वजह भी बनने लगा है। कुछ लोगों की तेज आवाज के कारण हार्ट अटैक से मौत हो जा रही है। हाल के दिनों में अलग-अलग स्थानों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। रांची के चान्हो स्थित पाटुक बाजोटोली में शुक्रवार को डीजे की तेज आवाज के कारण दो माह की बच्ची सोनाक्षी कुमारी की मौत का मामला सामने आया है।
बच्ची के पिता बंधन लोहरा ने इसे लेकर चान्हो थाना में शिकायत दर्ज कराई है। बंधन लोहरा के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बुधवार 17 सितंबर से ही उनके घर के निकट तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिससे घर के बड़े और बच्चे परेशान थे। दो माह की बच्ची सोनाक्षी भी काफी रो रही थी। उन्होंने गुरुवार रात पूजा आयोजकों से डीजे की आवाज कम करने का अनुरोध किया, लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया। शुक्रवार सुबह करीब सवा पांच बजे उनकी बच्ची सोनाक्षी कुमारी की मौत हो गई।
माना जा रहा है कि हृदयाघात से उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। वहीं, भुक्तभोगी परिवार शोक में डूबा है।स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त प्रकट करते हुए डीजे की आवाज को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करने के लिए कड़ाई करने की मांग की है।