मुंबई (नेहा): टीवी की ‘गोपी बहू’ यानि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ने लगी हैं। उन्होंने नवरात्रि के मौके पर फैंस संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। तस्वीरों में देवोलीना जिस तरह से उन्होंने पोज दिया है, उससे तो लोगों को कुछ और ही समझ आ रहा है। हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने 9 महीने पहले ही बेटे को जन्म दिया था। सामने आई तस्वीरों में देवोलीना भट्टाचार्जी ने बंगाली लुक कैरी किया है। मागं में सिंदूर और माथे पर बड़ी बिंदी लगाई है। बंगाली साड़ी के साछ हाथ में आलता भी रचाया है।
सोने के गहनों से वह लदी हुई हैं। एक हाथ में दीया तो दूसरे हाथ को बेबी बंप पर रखा है जिससे उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा होना लाजमी है। कैप्शन में देवोलीना ने लिखा- ‘मां दुर्गा के धरती पर अपना सफर शुरू करने के साथ ये महालया हमारे जीवन में शक्ति, सकारात्मकता और खुशियां लेकर आएं। आइए प्यार के साथ इस त्योहार को स्वागत करें। शुभ महालया।’ देवोलीना के 4-5 तस्वीरें शेयर कीं और उनमें से कुछ में वह अपने पेट पर वैसे ही हाथ रखे हुए हैं जैसे प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट के दौरान अक्सर महिलाएं फोटोशूट में पोज देती हैं। ऐसे में कुछ ने प्रेग्नेंसी को लेकर पूछा। एक ने लिखा, ‘क्या ये प्रेग्नेंट है?’ एक ने पूछा, ‘फिर से प्रेग्नेंसी?’