नई दिल्ली (नेहा): एशिया कप में रविवार रात भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा! पहले साहिबजादा फरहान का गन-स्टाइल सेलिब्रेशन… उसके बाद बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान हारिस रऊफ के घटिया इशारों से मामला गर्म था। अब इस धधकते विवाद पर हारिस रऊफ की बीवी ने घी डालने का काम किया है। आप सब तो ये जानते ही होंगे कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त हारिस रऊफ कैसे इंडियन फैंस की ओर ‘6-0’ का इशारा कर रहे थे। उस वायरल वीडियो में हारिस रऊफ ‘विमान गिरने का इशारा’ भी करते देखे गए थे, जिससे दर्शक भड़क उठे थे।
रऊफ के सामने दर्शक ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाते रहे। जानकारों का कहना है कि रऊफ इशारे से ये कहना चाह रहा था कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैन्य संघर्ष के दौरान छह भारतीय लड़ाकू विमानों को पाकिस्तानी आर्मी ने मार गिराया था। अब हारिस रऊफ की पत्नी मुजना मसूद मलिक ने इंस्टाग्राम पर अपने पति की एक तस्वीर स्टोरी पर शेयर की और कैप्शन में लिखा- “मैच हार गए, लेकिन जंग जीत गए।” हालांकि विवाद बढ़ता देख उन्होंने इसे डिलिट भी कर दिया गया।