नई दिल्ली (नेहा): नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस वर्ष 15 फरवरी को भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। प्लेटफार्म पर भीड़ बढ़ने से इस तरह की दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
इसे ध्यान में रखकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ होल्डिंग एरिया का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 3100 यात्रियों की क्षमता वाले इस होल्डिंग एरिया में टिकट काउंटर सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को इसके निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्हें इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। त्योहार के दिनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। होल्डिंग एरिया बनने से भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी। इसे टिकट पूर्व क्षेत्र, टिकट क्षेत्र और टिकट के पश्चात के क्षेत्र में विभाजीत किया जाएगा।
टिकट पूर्व क्षेत्र में 2700 यात्रियों, टिकट क्षेत्र में 3100 यात्रियों और टिकट पश्चात क्षेत्र में लगभग 1350 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्लेटफार्म में जाने के लिए कतार में खड़े होने, सुरक्षा जांच और सामान की स्कैनिंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध होगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए 22 टिकट काउंटर, दो शौचालय ब्लाक बनेंगे। ट्रेन की सूचना और अन्य आवश्यक जानकारी देने के लिए जन संबोधन प्रणाली व इलेक्ट्राॅनिक डिस्प्ले बोर्ड, सुरक्षा के लिए एआई आधारित निगरानी कैमरे व सामान स्कैनर लगेंगे। मेट्रो स्टेशन से यात्री यहां आसानी से पहुंच सकेंगे।