नई दिल्ली (नेहा): इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस ने 29 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उनका 15 साल का सफल क्रिकेट करियर समाप्त हो गया। उन्होंने वकील बनने के लिए यह कदम उठाया है। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब वह बतौर ट्रेनी सॉलिसिटर अपनी नई यात्रा शुरू करेंगी। डेविस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मार्च 2019 में डेब्यू किया था, जब उन्होंने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ T20 इंटरनेशनल मैच खेला।
उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन (बर्मिंघम) में खेला था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके संन्यास पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा – फ्रेया डेविस को शुभकामनाएं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 35 मैच खेले। वह अब क्रिकेट छोड़कर सॉलिसिटर बनने जा रही हैं। भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं!
क्रिकेट खेलने के दौरान भी डेविस पढ़ाई में सक्रिय रहीं। उन्होंने लीगल प्रैक्टिस कोर्स (LPC) और एलएलएम पूरा किया और अब क्रिकेट से विदाई लेकर वकील बनाने जा रही हैं। संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने क्रिकेट सफर को मजबूत नोट पर समाप्त करने के बाद अब अपने नए पेशे में आगे बढ़ना चाहती हैं।


