नई दिल्ली (नेहा): टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ कल, यानी 25 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट किया जाएगा। पहले एपिसोड के गेस्ट बॉलीवुड के दो दिग्गज सलमान खान और आमिर खान होंगे। शो का पहला टीजर भी लॉन्च किया गया है जिसमे दोनों स्टार्स मजेदार बातें करते नजर आ रहे हैं और ट्विंकल- काजोल उनकी तंग खींचती नजर आ रही हैं। इसी बीच ट्विंकल ने सलमान का मजाक भी उड़ाया।
वायरल हो रहे शो के प्रोमो में ट्विंकल खन्ना सलमान खान से मजाक करते हुए कहती हैं कि सलमान हीरोइनों से ज्यादा क्लीवेज और पैर दिखाते हैं। इस बात पर भाईजान भी हंसते हुए कहते हैं हां मुमकिन है। जिसके बाद सलमान, आमिर, ट्विंकल और काजोल अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और जोर- जोर से हंसने लगते हैं। क्लिप में एक जगह सलमान बताते हैं कि उन्हें बस एक जगह आकर ‘उई मां’ ही कहना था जिस पर काजोल आंख मारते हुए उनकी बात रिपीट करती हैं उई मां. टीजर से ही साफ लग रहा है कि आने वाला एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है।
शो के टीजर में देखा जा सकता है कि सलमान खान और आमिर खान एक साथ शो में एंट्री लेते हैं, और ट्विंकल उन्हें गले लगाकर कहती हैं, ‘वेलकम टू ‘टू मच’. ट्विंकल आमिर से मजाक में कहती हैं कि 60 साल के होने के बावजूद आमिर की लाइफ में रोमांस है। इसके बाद वह यह भी कहती हैं कि आमिर का कहना है कि सलमान सेट पर लेट आते हैं, जिस पर आमिर हंसते हुए मान लेते हैं कि यह सच है। बातचीत के दौरान, जब ट्विंकल कहती हैं कि उनमें और काजोल में कई सिमिलरिटीज वह दोनों सेम चीजें बोलती हैं। तब इस बात पर आमिर मजाक में उनकी टांग खींचते हुए कहते हैं कि क्या यही कि दोनों बदतमीज हो।