पटना (नेहा): फतुहा थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी। पुलिस ने पहले बाइक सवार तीन बदमाशों को एक कट्टा के साथ दबोचा और पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर खुशरुपुर के बैकटपुर गांव मिनी गन फैक्टी का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने वहां से छह कट्टा, नौ कारतूस, चार अर्द्धनिर्मित बैरल, चार अर्द्धनिर्मित ट्रिगर, एक अर्द्धनिर्मित बट बॉडी, पचास से अधिक छोटी एवं बड़ी छेनी, हथौडा, पन्ना एवं अन्य हथियार बनाने के औजार बरामद किया। इनके पास से पांच मोबाइल और एक बाइक भी जब्त की गई।
अवैध हथियार बनाने और बेचने वाले तीन तस्करों खुसरूपुर निवासी संजय शर्मा उर्फ संजय मिस्त्री, मनीष गोप और सौरभ कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं बाइक सवार तीनों आरोपितों की पहचान सालिमपुर निवासी सचिन कुमार, नालंदा के तेलमर के अंकित कुमार और खुशरुपुर निवासी शशि कुमार उर्फ छोटे पासवान के रूप में हुई।