आमेर (नेहा): जयपुर के आमेर इलाके में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू डंपर ने राह चलते लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे से आक्रोशित लोगों ने दिल्ली हाईवे पर मृतकों के शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। वहीं घायल को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।