नई दिल्ली (नेहा): पीलीभीत के पूरनपुर से दिल्ली तक सीधी रेल सेवा की मांग को लेकर कुमारतनय वैश्य सभा ने गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सभा पदाधिकारियों ने बताया कि पूरनपुर नगर कृषि प्रधान क्षेत्र है। यह नेपाल की सीमा से जुड़ा तराई क्षेत्र में स्थित है।
यहां से बड़ी संख्या में लोग रोजगार, शिक्षा और व्यापार के लिए अन्य प्रदेशों की यात्रा करते हैं। परिवहन की पर्याप्त व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी होती है। क्षेत्र में सिख आबादी अधिक है। यहां से पंजाब और दिल्ली जाने वालों की संख्या ज्यादा है।
पहले मीटर गेज लाइन पर कई ट्रेनें चलती थीं। इनसे लखनऊ, दिल्ली और अन्य शहरों से सीधा संपर्क था। पिछले साल बरेली-लखनऊ रेलमार्ग को ब्रॉडगेज में बदला गया। लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनें अभी तक शुरू नहीं हुई हैं। वर्तमान में केवल लोकल ट्रेनें चल रही हैं। बड़े शहरों तक जाने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त साधनों का सहारा लेना पड़ता है।
सभा ने ज्ञापन में दिल्ली, लखनऊ, देहरादून, पंजाब, बनारस, कोलकाता, आगरा और जयपुर के लिए ट्रेन सेवाएं शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि सीधी ट्रेन सेवा से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सभा को उम्मीद है कि रेल मंत्रालय इस मांग पर विचार करेगा और जल्द ही पूरनपुर के यात्रियों को राहत मिलेगी।