नई दिल्ली (नेहा): जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के बाद अब पाकिस्तान प्रायोजित और संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने भी अपना नेटवर्क पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर और पंजाब से हटाकर गहराई में खैबर पख़्तूनख़्वा में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। खुफिया रिपोर्टों और 22 सितंबर को सामने आई तस्वीरों व वीडियो से पुष्टि हुई है कि लश्कर लोअर दिर जिले के कुंबन मैदान क्षेत्र में नया आतंकी प्रशिक्षण और ठहराव केंद्र मरकज़ जिहाद-ए-अक़्सा बना रहा है. यह स्थान अफगानिस्तान की सीमा से महज़ 47 किलोमीटर दूर है।
सूत्रों के अनुसार, इस नए केंद्र का निर्माण जुलाई 2025 में, ऑपरेशन सिंदूर के दो महीने बाद शुरू हुआ. अब तक पहली मंज़िल का ढांचा खड़ा हो चुका है और छत डालने का काम चल रहा है। यह केंद्र लगभग 4,600 वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया जा रहा है और इसके ठीक बगल में लश्कर की नई बनी जामिया अहले सुन्नत मस्जिद स्थित है। लश्कर की पुरानी रणनीति रही है कि मस्जिदों और धार्मिक संस्थानों की आड़ में आतंक का ढांचा खड़ा किया जाए।