नई दिल्ली (नेहा): भारत में जिस पैमाने पर WhatsApp का इस्तेमाल होता है, उसके लिहाज से उसकी बादशाहत को कोई चुनौती देने की सोच भी नहीं सकता। हालांकि पिछले कुछ दिनों से भारत की स्वदेसी मैसेजिंग ऐप ‘अरट्टई’ काफी चर्चा में है। बीते कुछ दिनों में इसकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ी है कि यह भारत में ऐप स्टोर पर नंबर 1 सोशल नेटवर्किंग ऐप बन चुकी है। अरट्टई ऐप को Zoho ने बनाया है। यह वही कंपनी है जिस पर पिछले दिनों आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शिफ्ट होने की बात कही थी। चलिए फिर डिटेल में समझते हैं कि आखिर यह ऐप है क्या और इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं।
इस ऐप का नाम Arattai या अरट्टई काफी अलग है। दरअसल यह तमिल भाषा का एक शब्द है, जिसका आमतौर पर मतलब चैट करना या बातचीत करना होता है। Zoho नाम की भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया यह ऐप फीचर्स से भरपूर और सुरक्षा के मामले में किसी भी विदेशी ऐप की तरह हाई-फाई है।
Arattai एक भारतीय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसे Zoho Corporation ने बनाया है। यह WhatsApp जैसी विदेशी कंपनियों के एक विकल्प के तौर पर मौजूद हैं। इस ऐप की मदद से बेहद आसानी से चैटिंग, फोटो-वीडियो शेयरिंग, वॉइस नोट्स, ऑडियो और वीडियो कॉल किए जा सकते हैं। इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बच्चे हों या बड़े कोई भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। Zoho का दावा है कि इसमें सुरक्षा और प्राइवेसी का अच्छे से ध्यान रखा गया है।