नई दिल्ली (नेहा): कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर आंखें चमक उठती हैं और दिल भी सुकून महसूस करता है. जहां इंसान अक्सर कूड़ा-कचरा सड़क पर फेंकने से परहेज नहीं करता, वहीं अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंसानियत और जिम्मेदारी का सबक किसी जानवर ने सिखाया है। वीडियो में एक हाथी का बच्चा अपनी मां के साथ सड़क किनारे टहल रहा है और उसकी एक छोटी सी हरकत ने सबका दिल जीत लिया है।
दरअसल वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी का बच्चा अपनी मां के साथ सड़क किनारे बने पाथ वे पर चल रहा है। तभी वहां साइड में एक केले का छिलका पड़ा हुआ दिखाई देता है। आमतौर पर लोग ऐसे छिलके को यूं ही छोड़ देते हैं, लेकिन इस छोटे हाथी ने कुछ और ही किया। हाथी का बच्चा धीरे-धीरे उस छिलके के पास पहुंचता है और अपनी सूंड से उसे उठाकर पास ही रखे डस्टबिन में डाल देता है। इसके बाद बिना कोई तमाशा किए, चुपचाप अपनी मां के साथ आगे बढ़ जाता है। उसकी ये मासूम और जिम्मेदार हरकत देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई दंग रह गया है।
हालांकि यह वीडियो असलियत में एआई जनरेटेड बताया जा रहा है। यानी इसे तकनीक की मदद से बनाया गया है। फिर भी वीडियो का मैसेज इतना दमदार है कि लोगों ने इसे दिल से अपनाया। वीडियो साफ तौर पर ये सिखाता है कि सफाई रखना हर किसी की जिम्मेदारी है, चाहे इंसान हो या जानवर। वीडियो को लेकर अब यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।