नई दिल्ली (नेहा): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड की 1800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे ‘सेवा पखवाड़े’ का हिस्सा है, जो 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। बता दें कि सेवा पखवाड़ा पीएम मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक जनसेवा पर केंद्रित है।
अमित शाह ने X पर लिखा, “17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत आज का दिन दिल्लीवासियों के लिए सौगातों से भरा होगा। मैं दिल्ली जल बोर्ड की 1800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इन परियोजनाओं में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, बूस्टर पंपिंग स्टेशन, सीवर लाइन और सीवर कनेक्शन से संबंधित कार्य शामिल हैं।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इस अवसर पर ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली एक “स्वच्छ, आत्मनिर्भर और भविष्य-तैयार” राजधानी बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “सेवा पखवाड़े के दौरान दिल्ली जल बोर्ड की ये योजनाएं दिल्ली के लाखों परिवारों के जीवन में बदलाव लाएंगी। स्वच्छ पानी की आपूर्ति, एक मजबूत सीवरेज नेटवर्क और आधुनिक बुनियादी ढांचा राजधानी को और भी बेहतर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।”
गौरतलब है कि भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दो सप्ताह तक चलने वाला ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू किया है, जो महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को समाप्त होगा। इसी पहल के तहत, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक विशेष ‘CATS’ एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।