नई दिल्ली (नेहा): फेस्टिव सीजन में कई अच्छी खबरों के बीच महंगाई का झटका लगा है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। नई कीमतें 1 अक्टूबर, बुधवार से लागू हो गई हैं। ये बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में की गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं। IOCL यानी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 19 किलो वाले गैस सिलिंडर की कीमतों में 15-16 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
बता दें कि इससे पहले लगातार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घट रहे थे। 1 सितंबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 51 रुपये की कटौती की गई थी। दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल LPG सिलिंडर अब 1595.50 रुपये का मिलेगा, पहले इसकी कीमत 1580 रुपये थी। यानी यहां 19 किलो वाले सिलिंडर के दाम में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।