नई दिल्ली (नेहा): एशिया कप 2025 विवादों से भरा रहा। नो हैंडशेक से लेकर ट्रॉफी की चोरी तक अलग-अलग तरह के विवाद देखने को मिले। अब महिला विश्व कप में भी विवाद छिड़ चुका है। पाकिस्तानी महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर टूर्नामेंट में एक बयान के कारण चर्चा का विषय बनी है। उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच महिला वर्ल्ड कप में चल रहे एक मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रही नतालिया परवेज का जिक्र किया था। उन्होंने कह दिया था कि वो आजाद कश्मीर से आती हैं. इसी वजह से विवाद खड़ा हो गया और अब सना मीर ने चुप्पी तोड़ी है।
आजाद कश्मीर का जिक्र करने के बाद अगले ही पल सना मीर ने अपनी गलती सुधार ली थी। हालांकि, सोशल मीडिया पर लगातार इस कमेंट को लेकर सना पर सवाल उठाए जा रहे थे। अब मीर ने चुप्पी तोड़ी और बताया कि वो सिर्फ नतालिया परवेज के होमटाउन की बात कर रही थीं, ताकि वो उनके संघर्ष को सामने ला सके। उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स को बीच में लाने की कोई जरूरत नहीं थी. अब उनके इस बयान की भी कड़ी आलोचना हो रही है।