समस्तीपुर (नेहा): बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के खानपुर थाना क्ष्रेत्र के खानपुर गांव निवासी राम नरेश महतो का पुत्र राहुल कुमार (26) शहर के काशीपुर के भवानी रोड स्थित किराये के मकान में रहता था। राहुल का शव आज सुबह उसके कमरे में पाया गया। राहुल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि आशंका है कि राहुल के रूम पाटर्नर ने ही किसी विवाद के कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।