नई दिल्ली (नेहा): भारतीय बाजार शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ। फार्मास्युटिकल और बैंकिंग शेयरों में मजबूत तेजी तथा विदेशी पूंजी प्रवाह के चलते शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 329 अंक चढ़ गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 328.72 अंक या 0.40 प्रतिशत उछलकर 82,500.82 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 482.01 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,654.11 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 103.55 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,285.35 पर आ गया। घरेलू बाजारों में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में व्यापक कमजोरी के कारण शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 88.69 (अनंतिम) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मजबूत घरेलू बाजार और कमोडिटी कीमतों में रात भर की गिरावट के कारण रुपये में तेजी आई।