नई दिल्ली (पायल): देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो 10 नवंबर से दिल्ली से चीन के ग्वांगझू के लिए रोजाना सीधी उड़ान फिर से शुरू कर रही है। इससे पहले एयरलाइन ने 26 अक्टूबर, 2025 से कोलकाता और ग्वांगझू के बीच हर दिन उड़ानें शुरू करने की बात कही थी। दोनों देशों के बीच हाल की कूटनीतिक बातचीत के बाद इंडिगो एयरलाइन ने एक बड़ी घोषणा की है। इंडिगो ने बताया कि वह महामारी से पहले भी भारत और चीन के बीच सीधी फ्लाइट्स ऑपरेट करती थी। इसलिए उसके पास इन उड़ानों को फिर से शुरू करने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं और प्रक्रियाएं पहले से ही तैयार हैं।
एयरलाइन ने कहा, “हमारे पिछले अनुभव और स्थानीय साझेदारों के साथ हमारी जान-पहचान की वजह से इंडिगो इन उड़ानों को जल्दी से फिर से शुरू कर पाएगा।” एयरलाइन के मुताबिक यह फ्लाइट दिल्ली से रात 9:45 बजे उड़ेगी और सुबह 4:40 बजे ग्वांगझू पहुंचेगी। वापसी में यह सुबह 5:50 बजे ग्वांगझू से चलेगी और 10:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। कंपनी ने साथ ही दिल्ली से वियतनाम के हनोई के बीच 20 दिसंबर के फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है।