नई दिल्ली (नेहा): त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। MCX पर सोना 2,000 रुपए बढ़कर 1,23,341 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि चांदी 5,600 रुपए की छलांग के साथ 1,52,300 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। इस साल अब तक सोना रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर चुका है और निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प बन गया है।
वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव, टैरिफ अस्थिरता और कमजोर अमेरिकी डॉलर ने सोने की मांग को बढ़ा दिया है। अमेरिका में महंगाई दर पिछले चार साल से ऊंचे स्तर पर बनी हुई है, जो फेडरल रिजर्व के 2% लक्ष्य से कहीं ज्यादा है। ऐसी स्थिति में निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर रुख कर रहे हैं। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय व्यापार में बढ़ती अनिश्चितता और ब्याज दरों में बदलाव की अटकलें भी सोने की कीमतों को सपोर्ट कर रही हैं।
भारत में हमेशा की तरह त्योहारों और शादियों के मौसम में सोने के गहनों और भौतिक सोने की खरीदारी में तेज उछाल आया है। ज्वेलरी शोरूम और बुलियन बाजारों में खरीदारी बढ़ने से बाजार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। घरेलू निवेशक इस समय सोने को सुरक्षित रिटर्न वाला ऑप्शन मानकर भारी निवेश कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। स्पॉट गोल्ड 0.6% बढ़कर 4,043.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि शुरुआती कारोबार में यह 4,059.30 डॉलर के अब तक के उच्चतम स्तर को छू गया। वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स (दिसंबर डिलीवरी) 1.5% बढ़कर 4,059.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहे हैं।