नई दिल्ली (नेहा)- गुरुवार के दिन अगर भगवान विष्णु की विशेष आराधना करें तो जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है और भगवान की कृपा पूरे जीवन बनी रह सकती है। गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा मां लक्ष्मी के साथ की जाती है और इस दिन देवगुरु बृहस्पति की पूजा की जाती है। इस तरह गुरुवार के दिन एक साथ भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और गुरु बृहस्पति का आशीर्वाद पाया जा सकता है। इस कड़ी में हम जानेंगे कि गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करते हुए कौन से उपाय करें जिससे जीवन के दुखों का नाश हो और संतान सुख की प्राप्ति हो सके।
संतान सुख प्राप्ति
गुरुवार के दिन स्नाना करें और पीला वस्त्र धारण करें। इसके बाद विधि-विधान से केले के पेड़ की पूजा आराधना करें। केले के पेड़ में जल चढ़ाएं। आस-पास कोई न हो तो केले के पेड़ को संतान प्राप्ति की अपनी मनोकामना धीरे से बताएं। इस उपाय से संतान सुख प्राप्ति हो सकती है।
रोजगार के रास्ते खुलेंगे
गुरुवार को केले के पेड़ के नीचे बैठें और विधि पूर्वक भगवान विष्णु व देवगुरु बृहस्पति की पूजा करें। पीला भोग जैसे चने की दाल आदि अर्पित करें और पीला अक्षत चढ़ाएं। इस आसान से उपाय से रोजगार के रास्ते खुलेंगे और जीवन से सभी परेशानियों का अंत होगा।
काम में रुकावटें और पैसों की तंगी दूर
गुरुवार के दिन सच्चे मन से केले के पेड़ की पूजा करें और पेड़ की जड़ में साबुत हल्दी की गांठ चढ़ाएं। इसके बाद केले के पेड़ में गुड़ व चने की दाल भी चढ़ा दें। इस उपाय को करके जल्द ही विष्णु जी की कृपा की प्राप्त होगी और काम में रुकावट नहीं आएगी और पैसों की तंगी भी दूर होगी।