मुंबई (नेहा): कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार) मामूली गिरावट के साथ खुला।
इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 72.58 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,395.08 के स्तर पर खुला।