नई दिल्ली (नेहा)- छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन भगवान कृष्ण ने इसी दिन नरकासुर नामक राक्षस का वध कर 16,100 महिलाओं को मुक्त कराया था। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन यमराज की पूजा से अकाल मृत्यु से बचाव होता है और शारीरिक सुंदरता बढ़ती है।
नरक चतुर्दशी मंत्र
भगवान विष्णु की पूजा के लिए– ॐ नमो भगवते वासुदेवाय:
हनुमान जी की पूजा के लिए– ॐ हं हनुमते नमः
यम दीपदान के लिए– मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन श्यामया सह। त्रयोदशी दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम॥
अभ्यंग स्नान के लिए– अभ्यंगं कुर्वे प्रात: नरकप्राप्तये सदा। दामोदरप्रीतये च स्नानं में भवतु सिद्धिदम्।।