नई दिल्ली (पायल): भारत और चीन के बीच हवाई कनेक्टिविटी को लेकर एक अच्छी खबर आई है। भारत और चीन के बीच हवाई यात्रा एक बार फिर रफ्तार पकड़ने जा रही है। चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ने घोषणा की है कि वह शंघाई पुडोंग से दिल्ली के बीच अपनी डायरेक्ट फ्लाइट 9 नवंबर, 2025 से दोबारा शुरू करेगी।
यह फ्लाइट हर बुधवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। एयरलाइन इस रूट पर एयरबस A330-200 वाइड-बॉडी विमान का इस्तेमाल करेगी, जिसमें यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के दौरान बेहतर आराम और इन-फ्लाइट वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।
टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है और यात्रियों को अब फिर से शंघाई के जरिए चीन के प्रमुख शहरों और इंटरनेशनल डेस्टिनेशनों जैसे अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और यूरोप के लिए आसानी से कनेक्टिविटी मिलेगी। इस रूट की वापसी भारत-चीन के बीच ट्रेड, शिक्षा, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म सेक्टर में सहयोग को और मजबूती देगी। एयरलाइन ने कहा कि यह कदम दोनों देशों के बीच संपर्क और कारोबारी रिश्तों में नई ऊर्जा भरेगा।
बता दें कि भारत और चीन के बीच पैसेंजर फ्लाइट्स मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान बंद कर दी गई थीं। दोनों देशों ने उस समय एक-दूसरे के यात्रियों पर ट्रैवल बैन लगा दिया था। जबकि दुनिया के कई देशों के बीच इंटरनेशनल उड़ानें धीरे-धीरे बहाल हो गईं, लेकिन भारत-चीन रूट सबसे लंबे समय तक सस्पेंड रहा। इस देरी के पीछे लद्दाख सीमा पर तनाव और एयर बबल एग्रीमेंट पर सहमति न बन पाना था। इन वजहों से दोनों देशों के बीच एविएशन लिंक लंबे समय तक ठप रहे।