नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली हाई कोर्ट को तीन नए जज मिल गए हैं. जस्टिस दिनेश मेहता, अवनीश झिंगन और चंद्रशेखरन सुधा ने मंगलवार को जज के रूप में शपथ ली। दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने नए न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई. इसके साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट में जजों की संख्या 44 हो गई है।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों के बाद केंद्र सरकार ने 14 अक्टूबर को तीनों न्यायाधीशों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की थी। बता दें कि जस्टिस मेहता और झिंगन का राजस्थान हाई कोर्ट से दिल्ली ट्रांसफर हुआ है, जबकि न्यायमूर्ति सुधा केरल हाई कोर्ट की न्यायाधीश थीं।


