नई दिल्ली (नेहा): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अब एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जेईई मेन्स 2026 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।
जेईई मेन्स दो पेपर्स के लिए आयोजित किया जाता है – पेपर 1 (बीई/बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्क/बीफार्मा)। पिछले ट्रेंड्स के अनुसार इस बार भी जेईई मेन्स एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन्स 2026 फेज-I जनवरी में और फेज-II अप्रैल में होगा। एनटीए ने पहले फेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
IIT-JEE Mains एग्जाम, देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए जेईई मेन्स एग्जाम में बैठते हैं। एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई मेन्स 2026 सेशन-1 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 नवंबर तक चलेंगे।


