नई दिल्ली (नेहा): भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार, 3 नवंबर को गिरावट के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां बाजार को दोनों प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार के लिए खुले। ट्रेड के साथ ही बीएसई सेंसेक्स 9.46 बजे के करीब 32.29 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 83,906.42 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 4.85 अंक या 0.02 प्रतिशत की हल्की तेजी के साथ 25,726.95 पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप में तेजी रही। जहां ये तीनों इंडेक्स हरे निशान में कारोबरा कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर में भी 77 से अधिक अंकों की तेजी बनी हुई है। इस इंडेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप परफॉर्मर बना हुआ है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बैंकिंग सेक्टर में बड़ी उछाल की संभावना बनी हुई है।


