नई दिल्ली (नेहा): भारतीय टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने रविवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में इतिहास रच दिया। मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डीवाय पाटिल स्टेडियम पर 45 रन की पारी खेली। बाएं हाथ की महिला बैटर ने 58 गेंदों में 8 चौके की मदद से 45 रन बनाए।
स्मृति मंधाना महिला वनडे वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला बैटर बन गई हैं। मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 9 मैचों में 434 रन बनाए। उन्होंने पूर्व कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 में 9 मैचों में 409 रन बनाए थे।


