नई दिल्ली (नेहा): अधिकतर युवाओं का सपना होता है कि वे भारतीय सेना में नौकरी पाएं और देश की सेवा करें। हालांकि कुछ उम्मीदवार ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, ऐसे में उन लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या कम पढ़ाई करने वाले भी सेना में नौकरी पा सकते हैं। हम आपको आज सेना की ऐसी ही नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए केवल 8वीं पास करने पर ही आवेदन किया जा सकता है।
बता दें कि 8वीं पास के लिए सेना में ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती की जाती है। जिसके माध्यम से कुक, मेस-कीपर, हाउस कीपर, वॉशर मैन, टेलर, पेंटर, नाई समेत कई प्रकार के पद भरे जाते हैं। इसके अलावा ट्रेड्समैन आर्म्स के पद भी भरे जाते हैं, जिनके लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी जाती है। भारतीय सेना ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवार के पास न्यूनतम 33 फीसदी अंकों के साथ 8वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।


