नई दिल्ली (नेहा)- भगवान गणेश को विघ्नहर्ता, बुद्धिदाता और मंगलकारी देवता के रूप में पूजा जाता है। स्कंद पुराण के अनुसार गणेश जी की उपासना करने मात्र से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। ज्योतिष शास्त्र में बुधवार की पूजा का संबंध बुध ग्रह से जोड़ा गया है। यदि सच्चे भाव से इस दिन गजानन की उपासना की जाए, तो जातक को करियर में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होती हैं। आइए पुराणों में बुधवार को लेकर क्या उपाय बताए गए हैं जान लें, इसके करने से क्या लाभ मिलता है।
शास्त्रों में बुधवार के उपाय
नारद पुराण के अनुसार बुधवार के दिन कम से कम 11 बार गणेश स्त्रोत का पाठ करें, घर में परिवार में सुख शांति के लिए ये उपाय बेहद लाभकारी माना गया है। जिन परिवारों में एकता समाप्त हो चुकी है, क्लेश होते हैं वहां रोजाना इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बुध कमजोर होने पर जातक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें और मां दुर्गा को 16 श्रृंगार अर्पित करें। ऐसा करने पर करियर में आ रही बाधाएं समाप्त होती हैं।
बुधवार को किसी काम से लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो तंत्र शास्त्र के अनुसार यात्रा पर जा रहे हैं तो जाने से पहले एक नींबू अपने साथ रख लें। फिर वापस आकर उस नींबू को बहते पानी में प्रवाहित कर दें। मान्यता है इससे यात्रा सफल होती है।
स्कंद पुराण के अनुसार कोई विरोधी बार-बार काम में अडंगा डाल रहा है. या फिर कार्य बनने से पहले ही बिगड़ जाते हैं तो बुधवार के दिन गणेश जी का पूजन करते समय ‘वक्र तुण्डाय हुं’ मंत्र का 21 बार जाप अवश्य करें। फिर हवन करें और उसमें अपनी कामना कहते हुए नारियल अर्पित करें। मान्यता है इससे हर संकट दूर होता है।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि NRI Rashtriya किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।


