नई दिल्ली (नेहा): यूं तो भारतीय सेना कभी भी हमें हताश नहीं करती, लेकिन कभी कभी ऐसे कारनामे हमारे समाने आ जाते हैं कि हम उन्हें सराहे बिना नहीं रह सकते। सियाचिन से एक ऐसे ही कारनामे का वीडियो हमारे सामने आया है। जहां इंडियन आर्मी ने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया है।
यह वीडियो जहां भारतीय सेना एक भालू के बच्चे का बचाते हुए दिख रही है। जिसका सिर और मुंह पूरा टिन के कनस्तर में फंसा है। इस भालू के बच्चे को बचाते हुए सेना उतना ही ध्यान रख रही थी, जितना ऐसी स्थिती में किसी इंसानी बच्चे का रखा जाना चाहिए। यह देख सभी भारतीयों ने सेना को “थैंक्यू यू, इंडियन आर्मी” कहकर धन्यवाद दिया। यह प्यारा नजारा देख आपका भी मन खुश हो जाएगा।
एक हिमालयन भालू का बच्चा जिसका नाम भारतीय सेना ने बहादुर रखा, वह सचमुच ही बहादुर निकला। जैसे सेना उसका सिर निकालती रही, वैसे ही वह “बहादुर बच्चा” उनके साथ तालमेल बनाता दिख रहा है। कई औजारों से वह टीन का कनस्तर काटा गया और फिर उस बच्चे को फ्री किया गया। आगे, बहादुर को खाना दिया गया जिससे इस हादसे से भालू के बच्चे को उभरने में मदद मिली।


