नई दिल्ली (नेहा): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज रविचंद्रन अश्विन आगामी बिग बैश लीग से बाहर हो गए हैं। अश्विन ने बीबीएल 2025-26 के लिए सिडनी थंडर्स के साथ करार किया था, लेकिन डेब्यू से पहले ही अश्विन चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वह अब नहीं खेल पाएंगे। दरअसल अश्विन चेन्नई में बीबीएल के लिए तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें टखने में चोट लग गई। ऐसे में भारतीय दिग्गज ने सोशल मीडिया पर अपनी चोट की जानकारी देते हुए बीबीएल से बाहर होने की घोषणा की है।
बिग बैश लीग 2025-26 की शुरुआत इसी साल 14 दिसंबर से हो रही है। अश्विन इस लीग में किसी टीम के साथ करार करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे, लेकिन दुर्भाग्य से उनका इस सीजन में डेब्यू नहीं हो पाएगा। बता दें कि अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कहा था कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में खेलना जारी रखेंगे।


