गन्नौर (नेहा): शास्त्री नगर में सोमवार रात हुई पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर रामकरण शर्मा की गोलियां मारकर हत्या के मामले में गन्नौर पुलिस ने मृतक के बेटे अमित की शिकायत पर आरोपित नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील लंबू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की हैं।
डीसीपी प्रबीना पी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आरोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आरोपित के बैंक खातों और पासपोर्ट को फ्रीज करवा दिया है, लेकिन आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं मंगलवार को पूर्व कोच रामकरण शर्मा के शव को खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया।
शाम को गन्नौर श्मशान स्थल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, मेयर राजीव जैन, आप नेता देवेंद्र गौतम, आजाद नेहरा, राजेश पहलवान पुरखासिया समेत क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि और खेल जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे।


