नई दिल्ली (नेहा): अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 84% बढ़कर ₹3,199 करोड़ पहुंच गया। इसकी वजह ₹3,583 करोड़ का एकमुश्त लाभ (one-time gain) रहा। यह एकमुश्त लाभ अदाणी विलमर के ऑफर फॉर सेल (OFS) से हुआ है।
हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 6% घटकर ₹21,249 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹22,608 करोड़ था। कंपनी का EBITDA 23% घटकर ₹3,407 करोड़ रहा। मार्जिन भी 19.7% से घटकर 16% पर आ गया, यानी 370 बेसिस पॉइंट की गिरावट आई। अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने ₹25,000 करोड़ तक जुटाने की मंजूरी दी है। यह फंड कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए जुटाएगी।


