नई दिल्ली (नेहा): इस साल तीसरी तिमाही (Q3) यानी जुलाई से सितंबर के दौरान भी देश के टॉप 8 शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही। एक नया ट्रेंड यह उभर कर सामने आया कि इस दौरान प्रीमियम प्रॉपर्टी की जबरदस्त मांग रही। यही नहीं, रेडी टू मूव मकानों की मांग बढ़ने से भी प्रॉपर्टी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही। इसका खुलासा प्रॉपटाइगर की एक रिपोर्ट से हुआ है। इसके मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी की कीमतों में सबसे ज्यादा यानी 19 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद बेंगलुरु और हैदराबाद का स्थान रहा है। बेंगलुरु में 15% और हैदराबाद में 13% की वृद्धि देखी गई।
प्रॉप टाइगर डॉट कॉम की रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट रेजिडेंशियल: जुलाई-सितंबर 2025’ (Real Insight Residential: July-September 2025) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी की कीमतों में साल-दर-साल (YoY) 19% और तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 9.8% की बढ़ोतरी हुई। इस उछाल का मुख्य कारण लग्जरी प्रॉपर्टी की ज़बरदस्त मांग और इंफ्रास्ट्रक्चर में हुए सुधार हैं। कुछ हद तक मकान बनाने की सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी भी जिम्मेदार थे।


