नई दिल्ली (नेहा): सोनाक्षी सिन्हा, सुधीर बाबू स्टारर फिल्म ‘जटाधारा’ की रिलीज से ठीक पहले नया ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म के पहले ट्रेलर के बाद से ही लोगों में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज रहा है। पहले ट्रेलर पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शंस मिलने के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज़ से दो दिन पहले जारी किया है। इसी के साथ ये भी बताया गया है कि फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग की शुरुआत भी हो चुकी है। इस नए ट्रेलर पर भी लोगों का उत्साह देखते बन रहा है।यह फिल्म जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत की जा रही है।
नए ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ रोमांच पैदा करने वाले सीन, आध्यात्मिकता, पौराणिक शक्तियां, भावनाओं के साथ सुधीर बाबू का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है। वहीं सोनाक्षी सिन्हा धन पिशाचनी अवतार में लोगों को चौंका रही हैं। उनका ये अवतार कहीं न कहीं लोगों को विद्या बालन की ‘मंजुलिका’ की याद दिला रहा है।
फिल्म के 2 मिनट 22 सेकंड के इस नए ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक तरफ, आत्मा, भूत-प्रेत जैसी शक्तियों के भय से लोग आज भी कांपते हैं, वहीं एक तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसमें बिल्कुल यकीन नहीं करते। कहानी सोने के कलश की बरसों से रक्षा करने वाली धन पिशाचिनी की है, जो अब जाग चुकी है। शिवा, जिसे इन सब चीजों में यकीन नहीं लेकिन उसका इस पूरी कहानी से गहरा कनेक्शन है। अब वो उसी गांव में वापस पहुंचा है, जहां बरसों पहले के राज उससे जुड़े हैं। कहानी शिवा के इन्हीं पिशाचों की लड़ाई की है और अंत तक वो हार मानने के लिए तैयार नहीं दिख रहा।


