नई दिल्ली (नेहा): भारत के टेलिकॉम सेक्टर में एक बार फिर मोबाइल डेटा प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना दिखाई दे रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) अगले कुछ महीनों में अपने डेटा प्लान्स की कीमतों में लगभग 10% तक इजाफा कर सकते हैं।
अगर यह बढ़ोतरी लागू होती है, तो यह 2024 के बाद पहली सीधी टैरिफ बढ़ोतरी होगी। इस समय ऑपरेटर्स अपने एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं, बिना सीधे टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा किए।
हाल ही में Jio और Airtel ने 1 जीबी-पर-डे वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान्स धीरे-धीरे बंद कर दिए हैं। इसका मकसद यूजर्स को महंगे पैक की ओर आकर्षित करना है। अब अधिकांश प्रीपेड डेटा यूजर्स के लिए नया बेसलाइन प्लान 1.5 जीबी-पर-डे, कीमत लगभग ₹299 है, जो पुराने ₹249 प्लान से लगभग 17% ज्यादा है। वहीं, Vi अभी भी 1 जीबी-पर-डे प्लान ₹299 में उपलब्ध कराता है।
Airtel और Vi पहले से ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि टेलिकॉम ऑपरेशन्स काफी कैपिटल-इंटेंसिव हैं और 5G इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार निवेश किया जा रहा है। इसलिए कंपनियां सीधे टैरिफ बढ़ाने की बजाय लो-कॉस्ट विकल्पों को धीरे-धीरे कम करके ARPU बढ़ा रही हैं।
Reliance Jio ने Q2 FY26 कॉल में बताया कि कंपनी का ARPU ₹211.4 रहा, जो पिछले तिमाही के ₹208.8 से ज्यादा है। कंपनी ने कहा कि फिलहाल कोई तत्काल टैरिफ बढ़ोतरी की योजना नहीं है, लेकिन यूजर्स को धीरे-धीरे ज्यादा डेटा और ज्यादा कीमत वाले पैक लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कंपनी ने यूजर्स को मंथली या क्वार्टरली रिचार्ज की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया है, जिससे कंपनी को बेहतर कैश फ्लो और नियमित राजस्व मिलता है। Airtel ने भी 28-दिन के 1.5 जीबी-पर-डे प्लान को नए एंट्री पॉइंट के रूप में पेश किया है।
ब्रोकर फर्म Axis Capital और एनालिस्ट गौरव मलहोत्रा के अनुसार, टैरिफ बढ़ोतरी दिसंबर 2025 से जून 2026 के बीच हो सकती है। JP Morgan के अनुसार, Jio अपने IPO से पहले रणनीतिक रूप से 15% तक टैरिफ बढ़ा सकता है और अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी इसे फॉलो करेंगी।


