नई दिल्ली (नेहा): सोचिए अगर कोई रोबोट स्टेज पर आकर डांस करने लगे और उसके साथ एलॉन मस्क भी थिरकते दिखें तो क्या होगा? यही नजारा देखने को मिला टेस्ला की एनुअल मीटिंग में, जहां मस्क और उनके ह्यूमनॉइड रोबोट Optimus ने ऐसा डांस किया कि लोग हंसते‑हंसते लोटपोट हो गए। टेस्ला के Optimus रोबोट ने स्टेज पर बिना किसी वायर या सपोर्ट के ऐसा स्मूद डांस किया कि लोग हैरान रह गए। एलॉन मस्क भी खुद को रोक नहीं पाए और दूसरे स्टेज पर रोबोट के साथ स्टेप मिलाने लगे।
यह वीडियो खुद मस्क ने X पर शेयर किया और देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में रोबोट हाथ हिलाकर लोगों को हाय कहता है, पैर थिरकाता है और मस्क के साथ ताल से ताल मिलाता है। रोबोट का डांस इतना स्मूथ है कि एलॉन मस्क भी डांस में पीछे छूट गए।
वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर मीम्स और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “भाई के पास इंसानों से बेहतर मूव्स है।” एक यूजर ने कहा, “अब जब रोबोट्स दुनिया पर कब्जा करेंगे, तब मैं भी अच्छा डांसर कहलाऊंगा।” किसी ने मस्क को बेहतर डांसर बताया तो किसी ने पूछा, “क्या ये ट्रंप डांस कर सकता है?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “रोबोट तो ऐसे डांस कर रहा था जैसे पार्टी में उसे भी थोड़ी चढ़ गई हो, वो भी नीऑन लाइट्स में पूरे मूड में था।”
इस डांस का मौका भी खास था। दरअसल, टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर का परफॉर्मेंस‑बेस्ड पे पैकेज मंजूर किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट पेआउट माना जा रहा है। इस पैकेज के तहत एलॉन मस्क की टेस्ला में हिस्सेदारी 12% से बढ़कर 25% तक जा सकती है। साथ ही, उन्हें कम से कम सात साल तक कंपनी से जुड़े रहना होगा।


