समस्तीपुर (पायल): उजियारपुर थाना के महिसारी गांव के वार्ड 8 में एक किशोर और किशोरी का शव सड़क किनारे एक तूइन के पेड़ से लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया गया कि अल सुबह निकले लोगों ने बथनाहा बाध में एक युगल का शव पेड़ से लटकता देखा। हल्ला होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोग उसकी पहचान करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी है।
सूचना पर थानाध्यक्ष अजित कुमार पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे है। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है।


