नई दिल्ली (पायल): हर सप्ताह की तरह इस बार भी सिनेमा जगत सिनेप्रेमियों के लिए नई फिल्मों की बहार लेकर आ रहा है। इस वीक भी बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन का महा डोज मिलने की पूरी तैयारी है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 10 नवंबर से लेकर 16 नवंबर के बीच सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक कौन-कौन सी नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाएंगी।
हॉलीवुड की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ए मेरी लिटिल एक्स-मास को इसी वीक 12 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। क्रिसमस सेलिब्रेशन को मद्देनदर रखते हुए निर्देशक स्टीव कार (Steve Carr) ने इस मूवी का तैयार किया है।


